Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE 10 वीं के छात्र सैंपल पेपर हलकर देखें अपनी मैथ्स की तैयारी

CBSE 10 वीं के छात्र सैंपल पेपर हलकर देखें अपनी मैथ्स की तैयारी

सीबीएसई हर साल कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए हर साल सैंपल पेपर भी रिलीज करता है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CBSE Class 10th Sample Paper 2020.
i
CBSE Class 10th Sample Paper 2020.
(फोटो- I Stock)

advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र अक्सर पहली बार बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव महसूस करते हैं. हालांकि सीबीएसई की ओर से छात्रों का प्रेशर और परेशानी दूर करने के लिए जरूरी स्टेप परीक्षा के लिए निर्देश पहले से जारी कर दिया जाता है. सीबीएसई हर साल स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर भी रिलीज करता है.

सैंपल पेपर बोर्ड एग्जाम से कुछ महीने पहले जारी किए जाते हैं, ताकि छात्रों को एग्जाम पैटर्न समझ आ जाए. छात्र सैंपल पेपर का अध्ययन करके आसानी से परीक्षा का फॉर्मेंट समझ सकते हैं कि आखिर बोर्ड में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. सैंपल पेपर की मदद से पूरी जानकारी जुटाकर छात्र परीक्षा के पैटर्न के अनुसार बिना किसी हड़बड़ी के तैयार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CBSE Class 10th Maths Sample Paper & Board Exam Pattern

हम आपको सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए क्लास 10 का सैंपल पेपर उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. जानिए क्लास 10 के मैथ्स का एग्जाम पैटर्न-

बोर्ड परीक्षा में गणित के प्रश्नपत्र में कुल 40 सवाल पूछे जाते हैं. जिन्हें A,B,C और D सेक्शन में बांटा जाता है.

सेक्शन A: पहले सेक्शन में सभी प्रश्न 1 नंबर के होते हैं. इसमें कुल 20 सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवालों के जवाबों को एक शब्द में फिर चिन्ह का निशान लगाना होता है.

सेक्शन B: सेक्शन बी में वैरी शॉर्ट टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों की संख्या कुल 6 होती है, यह सभी प्रश्न 2 अंकों के होते हैं.

सेक्शन C: सेक्शन सी में शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. सवालों की संख्या 8 होती है और यह 3 अंकों के होते हैं.

सेक्शन D: आखिरी और चौथे सेक्शन में लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाते हैं. जिनकी संख्या 6 होती है और यह सभी 4 अंकों के होते हैं.

CBSE Board Class 10th Maths Solved Sample Paper

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT