advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्र अक्सर पहली बार बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव महसूस करते हैं. हालांकि सीबीएसई की ओर से छात्रों का प्रेशर और परेशानी दूर करने के लिए जरूरी स्टेप परीक्षा के लिए निर्देश पहले से जारी कर दिया जाता है. सीबीएसई हर साल स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर भी रिलीज करता है.
सैंपल पेपर बोर्ड एग्जाम से कुछ महीने पहले जारी किए जाते हैं, ताकि छात्रों को एग्जाम पैटर्न समझ आ जाए. छात्र सैंपल पेपर का अध्ययन करके आसानी से परीक्षा का फॉर्मेंट समझ सकते हैं कि आखिर बोर्ड में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. सैंपल पेपर की मदद से पूरी जानकारी जुटाकर छात्र परीक्षा के पैटर्न के अनुसार बिना किसी हड़बड़ी के तैयार कर सकते हैं.
हम आपको सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए क्लास 10 का सैंपल पेपर उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे आप अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. जानिए क्लास 10 के मैथ्स का एग्जाम पैटर्न-
बोर्ड परीक्षा में गणित के प्रश्नपत्र में कुल 40 सवाल पूछे जाते हैं. जिन्हें A,B,C और D सेक्शन में बांटा जाता है.
सेक्शन A: पहले सेक्शन में सभी प्रश्न 1 नंबर के होते हैं. इसमें कुल 20 सवाल पूछे जाते हैं. सभी सवालों के जवाबों को एक शब्द में फिर चिन्ह का निशान लगाना होता है.
सेक्शन B: सेक्शन बी में वैरी शॉर्ट टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों की संख्या कुल 6 होती है, यह सभी प्रश्न 2 अंकों के होते हैं.
सेक्शन C: सेक्शन सी में शॉर्ट आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. सवालों की संख्या 8 होती है और यह 3 अंकों के होते हैं.
सेक्शन D: आखिरी और चौथे सेक्शन में लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाते हैं. जिनकी संख्या 6 होती है और यह सभी 4 अंकों के होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)