CBSE 10th, 12th Exam Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड कब जारी करेगा डेटशीट ?

CBSE Board Exam: सीबीएसई इस महीने की शुरुआत में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CGBSE Board Exams 2023.</p></div>
i

CGBSE Board Exams 2023.

(फोटो- PTI)

advertisement

CBSE 10th, 12th Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (CBSE Board Exam Date Sheet 2023) जारी करेगा. छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद सीबी एसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर पाएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई दिसंबर के दूसरे हफ्ते में डेटशीट जारी कर सकता हैं. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी या 15 जनवरी तक शुरू कर सकता हैं.

सीबीएसई पहले ही सत्र 2023 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल क्वेश्चन पेपर (CBSE Sample Question Paper) जारी कर चुका हैं. ये पेपर ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें सीबीएसई ने पहले कहा था कि अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के मध्य में आयोजित कराई जाएंगी. वहीं, CISCE की ओर से अभी कोई ऐलान नहीं किया गया. हालांकि, सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों ही बोर्ड के छात्र बेसब्री से परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

  • अब सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT