advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं के लिए रेगुलर स्टूडेंट्स के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. रोल नंबर सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित होगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. एग्जाम हॉल में स्टूडेंट्स को आंसर शीट 10 बजे दे दी जाएगी, ताकि स्टूडेंट्स उस पर अपना रोल नंबर वगैरह समय रहते भर लें. इसके बाद क्वेश्चन पेपर 10 बजकर 15 मिनट पर बांट दिए जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा में रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे. ए़डमिट कार्ड अगले महीने यानी फरवरी के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर उनके रोल नंबर, एग्जाम सेंटर आदि की जानकारी होगी.
सीबीएसई बोर्ड ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए स्टूडेंट को अपना एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा. इसके बाद वे एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे. ध्यान रहे कि प्राइवेट स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा. इसमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - JNU में MBA के लिए एडमिशन CAT स्कोर से होगा, सब कुछ जानें यहां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)