advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इसके पहले बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया था. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक किया जाएगा. वहीं बोर्ड इंटरनल असेसमेंट के नंबरों को 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट (cbse.nic.in) पर अपलोड कर देगा. बता दें कि छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा अपने ही सेंटर पर ली जाएगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हर केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से आब्जर्वर नियुक्ति किए जाएंगे. जिस केंद्र पर जिस दिन परीक्षा होगी, इसकी जानकारी स्कूलों को देनी होगी. प्रैक्टिकल के दौरान आब्जर्वर के अलावा एक्सटर्नल भी रहेंगे.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2020 के मुताबिक, स्कील विषयों की परीक्षा 15 फरवरी से और मुख्य विषयों की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी. वहीं जिन विषयों में छात्रों की संख्या कम है, उनकी परीक्षा 15 फरवरी से शुरू की जाएंगी. परीक्षाएं समाप्त होने के बाद मार्च में ही मूल्यांकन भी शुरू कर दिया जाएगा. मई के पहले सप्ताह में 10 वीं और 12 वीं का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है.
सीबीएसई डेटशीट 2020: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
सभी माता-पिता और छात्रों को सलाह दी जाती है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट और प्रैक्टिकल डेटशीट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करते रहें. बोर्ड की ओर से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को लेकर कोई भी अपडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाती है.
प्रैक्टिकल परीक्षा पर बोर्ड इस सेटेलाइट से नजर रखेगा. इसके लिए एक नया ऐप बनाया गया है. जिसे सभी स्कूलों को डाउनलोड करना होगा. जिस दिन प्रायोगिक परीक्षा होगी, स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा का एक फोटोग्राफ, बैच, समय और छात्रों की संख्या बोर्ड एक एप का अपलोड करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)