advertisement
CBSE Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की थी, जिसके रिजल्ट का इंतजार परीक्षा में शामिल हुए छात्र कर रहें हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट व डिजीलॉकर वेबसाइट - digilocker.gov.in या ऐप का उपयोग कर चेक कर सकेंगे, डिजीलॉकर ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर काम करता है.
बोर्ड अंकतालिका और उत्तीर्ण प्रमाणपत्रों की डिजिटल प्रतियां भी प्रदान करेगा. नतीजों की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर यह उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी. इस साल 39 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड में शामिल हुए थें. नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.
यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
यहां, 'CBSE 10 Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर रख लें.
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)