CBSE:12वीं में अब होंगे ज्यादा MCQ, केस-स्टडी पर होंगे सवाल

NEP की तरफ शिफ्ट: CBSE

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CBSE क्लास 12 एग्जाम में अब होंगे ज्यादा MCQ,केस-स्टडी आधारित सवाल
i
CBSE क्लास 12 एग्जाम में अब होंगे ज्यादा MCQ,केस-स्टडी आधारित सवाल
(फोटो: iStock) 

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने क्लास 12 का सिलेबस 30 फीसदी कम कर दिया है. अब बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर पैटर्न बदलने का भी फैसला किया है. CBSE ने मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) और केस स्टडीज पर आधारित क्वेश्चन को ज्यादा वेटेज देने का फैसला किया है. ये पैटर्न 2021 में एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए होगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने जो सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं वो दिखाते हैं कि MCQ का वेटेज करीब 10 फीसदी से बढ़ गया है.

इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट के लिए आधा क्वेश्चन पेपर MCQ आधारित होगा. जबकि फिजिक्स और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट में केस स्टडी आधारित सवाल ज्यादा होंगे.  

फिजिक्स का क्वेश्चन पेपर assertion और थिंकिंग स्किल्स पर आधारित होगा और बायोलॉजी में शॉर्ट आंसर क्वेश्चन 8 से बढ़ाकर 20 कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEP की तरफ शिफ्ट: CBSE

केस स्टडी आधारित सवालों में छात्रों से उम्मीद की जाएगी कि वो एक दिए गए पैराग्राफ या पैसेज को पढ़कर सवालों के जवाब दें.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सीबीएसई में डायरेक्टर ऑफ एकेडेमिक्स डॉ जोसफ इमैनुएल ने कहा कि ये फॉर्मेट ‘रटना सीखने’ से ध्यान हटाकर छात्रों को कॉम्प्रिहेंशन, इंटरप्रिटेशन और राइटिंग एबिलिटी पर टेस्ट करेगा.  

जो सवाल पहले एक मार्क के होते थे, उन्हें अब शॉर्ट टू लॉन्ग क्वेश्चन में बदला जा सकता है.

डॉ इमैनुएल ने कहा कि इस शिफ्ट का मकसद कॉम्पिटेंसी-बेस्ड और स्किल-ओरिएंटेड टीचिंग और लर्निंग की तरफ बढ़ना है, जो कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का एक हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT