CBSE Class 12 Re-evaluation Result: हाईकोर्ट के आदेश पर आ गए नतीजे

हाईकोर्ट ने सीबीएसई को आदेश दिए कि वह 12th re-evaluation Result जल्द से जल्द जारी करे.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CBSE Class 12th Re-evaluation Result 2019: हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द जारी होंगे नतीजे 
i
CBSE Class 12th Re-evaluation Result 2019: हाईकोर्ट ने दिए आदेश, जल्द जारी होंगे नतीजे 
(फोटो: iStock)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) क्लास 12 के री-चैकिंग और रिवैल्यूएशन परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. हाईकोर्ट ने सीबीएसई को 12th re-evaluation Result जल्द से जल्द जारी करने के आदेश दिए थे, जिससे स्टूडेंट्स को डीयू और दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए समय मिल जाए.

ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है, परीक्षा देने वाले स्टूडेंट यहीं अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. रिवैल्यूएशन प्रक्रिया के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को प्रति सवाल 100 रुपए का भुगतान करना था.

CBSE 12th Re-evaluation, Re-checking Result: इस तरह करें चेक

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
  • यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एडमिशन के लिए मिलेगा समय

डीयू के एक अधिकारी ने बताया था कि स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए अप्लाई करने के लिए एक हफ्ते तक का समय दिया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को अच्छा-खासा समय मिल जाएगा. अधिकारी ने ये भी बताया कि स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का सुधार सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

सिर्फ सीबीएसई ही नहीं, बल्कि ज्यादातर स्टेट बोर्ड के नतीजे भी जल्दी जारी किए जा रहे हैं जिससे स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए समय मिल जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2019,09:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT