Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE CTET Registration: शुरू हुए आवेदन,यहां जानिए कैसे करें अप्लाई

CBSE CTET Registration: शुरू हुए आवेदन,यहां जानिए कैसे करें अप्लाई

सीबीएसई इस परीक्षा को देशभर के 112 शहरों में आयोजित करेगा. यह परीक्षा 20 भाषाओं में होगी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CBSE CTET 2020 Online Application: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन.
i
CBSE CTET 2020 Online Application: शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन.
फोटो- ctet.nic.in

advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जुलाई में आयोजित होने वाली सेंट्रल शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2020) के लिए आवेदन और परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जुलाई में होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार 24 जनवरी 2020 से आवेदन कर शुरू हो गए हैं. ध्यान रहे कि उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन केवल सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए ही कर पाएंगे. CTET परीक्षा को 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

सीबीएसई इस परीक्षा को देशभर के 112 शहरों में आयोजित करेगा. यह परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. सीबीएसई CTET परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी आज जारी कर दिया है. जिसमें सेलेब्स, एग्जाम सेंटरों की शहरों की जानकारी दी जाएगी.

CTET July 2020 Application online. सीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार 24 जनवरी से कर पाएंगे आवेदन.फोटो- ctet.nic.in

CTET 2020 Registration Online: जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा के लिए 24 फरवरी 2020 तक ही आवेदन कर सकते थे. ऐसे में आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि फीस का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों के पास 27 फरवरी 2020 की दोपहर 3.30 बजे तक का समय होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CTET 2020 Aplication Form Online: फीस डिटेल्स

सीटीईटी जुलाई परीक्षा 2020 की फीस की बात करें पेपर 1 या पेपर 2 (दोनों में से एक) के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए फीस 1000 रुपये रखी गई है. वहीं दोनों पेपरों (पेपर 1 और 2) के लिए 1200 रुपए एग्जाम फीस लगेगी वहीं एससी/एसटी/ पीड्ब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या 2 में से किसी एक के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपए की फीस लगेगी. वहीं दोनों पेपर के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है.

CTET 2019 December Result: जानिए कैसा रहा था परिणाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से कुल 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Jan 2020,11:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT