Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE ने 10वीं की किताब से डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी जैसे चैप्टर हटाए

CBSE ने 10वीं की किताब से डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी जैसे चैप्टर हटाए

सोशल साइंस के चैप्टर सिलेबस से हटाने के बाद बंटा एनसीईआरटी

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CBSE ने 10वीं की सोशल साइंस की किताब से हटाए 3 मुख्य चैप्टर
i
CBSE ने 10वीं की सोशल साइंस की किताब से हटाए 3 मुख्य चैप्टर
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इस वक्त सीबीएसई ने एक ऐसा कदम उठाया है जो हैरान करने वाला है. सीबीएसई ने 10वीं क्लास के सोशल साइंस के सिलेबस से डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी पर बेस्ड चैप्टर ही हटा दिए हैं. ये चैप्टर 10वीं के ‘डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी’ किताब से साल 2019-20 के लिए हटाया गया है. इन चैप्टर्स के नाम हैं-

  • ‘डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी’
  • ‘पॉपुलर स्ट्रगल एंड मूवमेंट’
  • ‘चैलेंजेस टू डेमोक्रेसी.’
मानव संसाधन मंत्रालय ने अपने करिकुलम रैशनलाइजेशन एक्ससाइज के तहत ये फैसला किया है कि छात्रों पर से किताबों का बोझ हल्का किया जाए, इसी वजह से ये तीन चैप्टर सिलेबस से हटाए गए हैं.

क्या सीबीएसई ने उठाया गलत कदम?

कई शिक्षाविदों और शिक्षकों की ये राय है कि सीबीएसई का ये कदम गलत है. पंजाब यूनिवर्सिटी के एजुकेशन विभाग की प्रोफेसर सतविंदरपाल कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो चैप्टर सिलेबस से हटाए गए हैं वो बच्चों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि वो उनको देश के पुराने संघर्षों के बारे में समझाते हैं. उन्होंने कहा कि जो किया गया है वो अच्छा नहीं है और लंबे समय के लिए इसके नुकसान ज्यादा हैं.

एनसीईआरटी के चेयरमैन के मुताबिक ये फैसला एनसीईआरटी को करना चाहिए न कि सीबीएसई को. बता दें कि चैप्टर हटाने के मामले में एनसीईआरटी भी कम नहीं है, उसने भी पहले डेमोक्रेसी, कास्ट स्ट्रगल और कॉलोनियलिज्म जैसे चैप्टर हटाए हैं.

चैप्टर हटाने का फैसला पूरी तरह से लोकतांत्रिक

एनसीईआरटी के डायरेक्टर ऋषिकेश सेनापती ने इसी बीच ये कहा कि ये चैप्टर पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बाद हटाए गए हैं. सेनापति के मुताबिक एक लाख 27 हजार लोगों से एक पब्लिक ओपिनियन मंगवाया गया था. जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. लेकिन उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि जो चैप्टर हटाए गए हैं उनको हटाने से पहले लेखकों से बात क्यों नहीं की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2019,08:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT