advertisement
CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों के लिए 10वीं कक्षा के अंक सबमिट करने की समय सीमा बढ़ा दी है. सभी सीबीएसई स्कूल अब 10वीं कक्षा की रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन अंक 30 जून तक सबमिट कर सकेंगे.
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने के नए शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा, सीबीएसई ने विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
इससे पहले, सीबीएसई ने कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों के अंक 11 जून तक स्कूलों को जमा करने होंगे और परिणाम 20 जून तक घोषित किया जाएगा. लेकिन अब स्कूल 30 जून तक छात्रों के अंक जमा कर सकते हैं. इसका मतलब 10वीं का रिजल्ट अब जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी हो सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)