advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फिट इंडिया मिशन के साथ स्कूली बच्चों के लिए लाइव क्लासेस शुरू की है. ये लाइव क्लासेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होंगी.
सीबीएसई बोर्ड ने एक सर्कुलर में कहा है कि कई स्कूलों ने पहले ही छात्रों के लिए ऑनलाइन या वर्चुअल कक्षाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन इस दौरान घर पर उनके शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य में निवेश करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
सीबीएसई ने बताया कि इन क्लासेस को स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे और इन्हें कभी भी कहीं भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
बोर्ड ने कहा, 'इन लाइव क्लासेस का उद्देश्य छात्र को ऑनलाइन क्लासेस का पालन कराने के साथ उनको स्वस्थ रहने में मदद करना है. इसके साथ ही बचपन के समय से ही स्टूडेंट्स को एक स्थायी और सक्रिय जीवनशैली को फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित करना है.'
सीबीएसई बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों से छात्रों, पेरेंट्स और टीचर्स को ये जानकारी साझा करने के लिए कहा है. बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस की कई खबरे आ रही है. ये क्लासेस तब तक ऑनलाइन चलेंगी जब तक कोरोनो वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता. अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)