advertisement
CBSE Class 10, Class 12 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं करेगा, करियर 360 की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मीडिया रिपोर्टस को खारिज करते हुए हुए कहा कि आज रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी देख पाएंगे.
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
'सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022' या 'सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें, और सबमिट पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगा.
स्मार्टफोन में प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर जाएं.
डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें.
सीबीएसई के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.
शिक्षा अनुभाग में जाएं और कक्षा 10वीं व 12वीं को चुनें.
लॉग इन में नाम और रोल नंबर एंटर करें.
सीबीएसई टर्म 1 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
दो टर्म में बोर्ड परीक्षा
CBSE सत्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित कर रहा है. पहले टर्म की परीक्षा आयोजित हो चुकी है, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल के महीने में किया जाना है. दोनों टर्म में प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. सेकेंड टर्म की परीक्षा की तारीखों का ऐलान सीबीएसई जल्द करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)