CBSE 12 Result: आज दोपहर 2 बजे होगा रिजल्ट का ऐलान

Corona के दौरान तमाम बड़ी परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर टाल दिया गया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CBSE 12th Result 2021</p></div>
i

CBSE 12th Result 2021

(फोटो: istock)

advertisement

सीबीएसई (CBSE) के 12वीं के नतीजे आज दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे, सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा digilocker.gov.in और DigiLocker ऐप भी रिजल्ट को होस्ट करेगा.

कहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है.  इसके अलावा digilocker.gov.in और DigiLocker app. पर छात्र नतीजे देख सकते हैं. 

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान तमाम बड़ी परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर टाल दिया गया है.

इस वर्ष कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन कैसे किया जा रहा है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बोर्ड ने CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के साथ, COVID-19 की दूसरी लहर के कारण कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. इस बार के मूल्यांकन में कक्षा 12 के इंटर्नल के साथ-साथ कक्षा 10 और 11 में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है.

क्लास 10 : 70 अंकों का 30 प्रतिशत (21) सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों से आएगा, इसमें "पांच मुख्य विषयों में से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शन करने वाले विषयों का परफॉमेंस शामिल होगा.

कक्षा 11: 70 (21) अंकों का अन्य 30 प्रतिशत कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा के सिद्धांत घटक में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों पर आधारित होगा.

कक्षा 12: 70 अंकों (28) का शेष 40 प्रतिशत यूनिट परीक्षण, मध्यावधि परीक्षा और कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर आधारित होगा,

कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, बोर्ड ने सूचित किया है, जो लोग सीबीएसई की वैकल्पिक मूल्यांकन योजना या उनके परिणामों से नाखुश हैं, उनके पास इसे लेने का विकल्प होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jul 2021,12:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT