Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CGBSE Exams 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित, करें चेक

CGBSE Exams 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित, करें चेक

CGBSE Exams 2024: नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक 2024 सेशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 से 31 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CGBSE&nbsp;</p></div>
i

CGBSE 

(फोटो- i stock)

advertisement

Chhattisgarh Board Class 10 & 12 Practical Exam Dates Released: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक 2024 सेशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 से 31 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा. जल्दी ही थ्योरी एग्जाम्स की डेटशीट भी जारी होने की उम्मीद है.

बोर्ड नियुक्त करेगा एग्जामिनर

बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त एग्जामिनर ही लेंगे. स्कूल खुद से एक्सर्टनल एग्जामिनर नियुक्त नहीं कर सकते. अगर वे ऐसा करते हैं तो परीक्षा मान्य नहीं होगी और स्टूडेंट्स को हुए नुकसान का पूरा जिम्मा स्कूल का होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीजीबीएसई प्रैक्टिल परीक्षाओं की डेटशीट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर सीजीबीएसई प्रैक्टकल डेट्स 2024 नाम का लिंक दिया होगा.

  • इस पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  • जिस पर आप नोटिस चेक कर सकते हैं.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें.

जल्द आएगी थ्योरी परीक्षा की तारीख भी

प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख आने के बाद अब थ्योरी पेपर की तारीखें भी जल्द ही रिलीज की जाएगी. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT