CGBSE 10th, 12th Result: निशा पटेल, और योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप

CGBSE 10th का पासिंग प्रतिशत 68.20 रहा और CGBSE 12th में 78.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
CGBSE Class 10th, 12th Result 2019: जानें कब आएंगे नतीजे
i
CGBSE Class 10th, 12th Result 2019: जानें कब आएंगे नतीजे
(फोटो :Getty Images)

advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE), 10वीं और 12वीं (SSC-HSC Result) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है. CGBSE 10th का पासिंग प्रतिशत 68.20 रहा और CGBSE 12th में 78.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Chhatisgarh Board 2019 के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

CGBSE Class 10th की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं CGBSE Class 12th की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चली थी.

जानिए कैसा रहा पिछले साल का CGBSE Board Result

पिछले साल 6 लाख से ज्‍यादा स्टूडेंट्स ने Chhattisgarh Board की परीक्षा दी थी, ज‍िसका पासिंग पर्सेंट 77% रहा था. 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. इसमें 74.45 प्रतिशत लड़के और 79.04 फीसदी लड़क‍ियां पास हुईं थीं.

2018 में 12वीं में 98.40% अंकों के साथ श‍िवकुमार पांडे ने टॉप क‍िया था. दूसरे नंबर पर रहीं संध्‍या कौशिक, इनके 97.40% अंक आए थे. शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्‍ता तीसरे स्थान पर आए.

वहीं, 2018 में 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 12वीं की तुलना में कम रहा था. क्लास 10th में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियां और 66 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Board का गठन

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) की स्थापना जुलाई, 2001 में की गई थी. बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित करवाई थीं. 2002 के बाद से लगातार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 May 2019,05:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT