Chhattisgarh State Open School ने 10वीं व 12वीं परीक्षा स्थगित की

Chhattisgarh State Open School: माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक दोनों परीक्षा 24 मई से 15 जून तक आयोजित होनी थी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
CGBSE: Chhattisgarh State Open School ने 10वीं व 12वीं परीक्षा स्थगित की
i
CGBSE: Chhattisgarh State Open School ने 10वीं व 12वीं परीक्षा स्थगित की
(फोटो- i stock)

advertisement

CGBSE open school Exam postponed: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने आज कोविड -19 महामारी के चलते कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. फिलहाल बोर्ड ने नई तारीखों की घोषणा नहीं की है.

24 मई से शुरू होनी थी परीक्षा

माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक दोनों परीक्षा 24 मई से 15 जून तक आयोजित होनी थी. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किया है. राज्य में बढ़ते COVID मामलों के बीच बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार नियमित छात्र जो COVID-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक दिये जाऐंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर कक्षा 10वीं के परिणाम तैयार किए जाएंगे. इसलिए, प्रत्येक थ्योरी विषय में, 75 में से अधिकतम 72 अंक प्रदान किए जाएंगे. इसी तरह, अतिरिक्त विषयों की थ्योरी परीक्षा के लिए, 30 में से अधिकतम 29 अंक दिए जाएंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 70 में से 68 अंक दिए जाएंगे.

परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन लोगों को न्यूनतम अंक नहीं मिले हैं उन्हें फेल माना जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT