advertisement
बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने शुरू हो चुके हैं. अब काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने ICSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं. बोर्ड ने पिछले कुछ हफ्तों में छात्रों का उनकी पिछली परीक्षाओं से मूल्यांकन किया और अब आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि इस बार आईसीएसई का रिजल्ट 99.98% रहा. जबकि आईएससी का रिजल्ट 99.79% रहा. बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई गई थीं. छात्रों का रिजल्ट उनकी पिछली परीक्षाओं और अंको के जरिए किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)