CLAT 2022 Admit Card: क्लैट 2022 एडमिट कार्ड जारी, 19 जून को परीक्षा

CLAT 2022: स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CLAT 2022 Admit Card</p></div>
i

CLAT 2022 Admit Card

(फोटो: istock)

advertisement

CLAT 2022 Admit Card: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी.

CLAT 2022 का आयोजन 19 जून को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा. पहली बार, कंसोर्टियम ने 2022 में दो परीक्षाएं निर्धारित की हैं.

CLAT 2022: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

  • CLAT पंजीकरण संख्या / आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • क्लैट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CLAT 2022 ऑफलाइन होगी

क्लैट परीक्षा यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए 19 जून, 2022 को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. कॉमन-लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश के विभिन्न लॉ स्कूल में प्रवेश पाने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर का लॉ एडमिशन टेस्ट है. इसक तहत देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लॉ स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाते हैं.

परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार परीक्षा संयोजक कार्यालय से ई-मेल clat@consortiumofnlus.ac.in और फोन नंबर 080-47162020 पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT