Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CLAT 2024 provisional answer key: क्लैट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, कल तक दर्ज कराएं आपत्ति

CLAT 2024 provisional answer key: क्लैट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, कल तक दर्ज कराएं आपत्ति

CLAT 2024: इस आंसर की के खिलाफ उम्मीदवार 5 दिसंबर सुबह 9 बजे तक अपनी आपत्ती दर्ज करा सकते हैं.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CLAT 2024 provisional answer key</p></div>
i

CLAT 2024 provisional answer key

(फोटो: Pixabay)

advertisement

CLAT 2024 provisional Answer key OUT: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) ने 4 दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर आंसर-की चेक कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं तो ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. इस आंसर की के खिलाफ उम्मीदवार 5 दिसंबर सुबह 9 बजे तक अपनी आपत्ती दर्ज करा सकते हैं.

आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन शुल्क

कंसोर्टियम के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने 3 दिसंबर, 2023 को यूजी और पीजी क्लैट 2024 दिया था, वे कंसोर्टियम की वेबसाइट पर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. सोमवार, 4 दिसंबर, 2023 को सुबह 9:00 बजे ऑब्जेक्शन पोर्टल खुल चुका है. यह मंगलवार, 5 दिसंबर, 2023 को सुबह 9:00 बजे तक सक्रिय रहेगा. आपत्ति दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CLAT 2024 प्रोविजनल आंसर-की यहां ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद CLAT 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.

  • अब, संख्या और प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियों पर क्लिक करें.

  • अंत में, आपकी आंसर-की आपके सामने आ जाएगी.

  • आंसर की का मिलान कर स्कोर की गणना करें.

नोटिस के अनुसार, यदि उठाई गई आपत्ति वैध और कायम मानी जाती है, तो संबंधित शुल्क वापस कर दिया जाएगा या उसी खाते में भेज दिया जाएगा. सटीकता सुनिश्चित करने के लिए, CLAT 2024 ने प्रश्न पुस्तिकाओं की चार अलग-अलग श्रृंखलाओं का उपयोग किया (* ए, ^बी, ओ^सी, और #डी) उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपनी संबंधित पुस्तिकाओं से प्रश्न संख्याओं को क्रॉस-सत्यापित करें और उचित प्रश्न संख्या के संबंध में आपत्तियां उठाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT