Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CMAT Exam Date 2022: सीमैट प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को, चेक करें परीक्षा पैटर्न

CMAT Exam Date 2022: सीमैट प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को, चेक करें परीक्षा पैटर्न

CMAT 2022: NTA तीन घंटे की अवधि के लिए परीक्षा आयोजित करेगा और यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट पर आधारित होगी.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>CMAT Exam Date 2022</p></div>
i

CMAT Exam Date 2022

(फोटो- i Stock)

advertisement

CMAT 2022 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, (CMAT 2022) परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. CMAT परीक्षा, 9 अप्रैल, 2022 को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

CMAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी, 2022 से शुरू हुए थे जो 17 मार्च, 2022 तक चलेंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

NTA तीन घंटे की अवधि के लिए परीक्षा आयोजित करेगा और यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट पर आधारित होगी. परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

CMAT 2022: आवेदन ऐसे करें

  • एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध सीएमएटी लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CMAT परीक्षा को चार सेक्शनों में बांटा गया है, क्वांटिटेटिव टेक्निक एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉमप्रीहेंसन और जनरल अवेयरनेस. सभी सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाते हैं, इस तरह से पेपर में परीक्षा में मल्टिपल चॉइस सवालों के रूप में कुल 100 सवाल होते हैं.

अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार जो राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पंजाब में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे भी सीएमएटी -2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब एमबीए-लॉ में प्रवेश के लिए प्रवेश मानदंडों में से एक के रूप में सीएमएटी -2022 स्कोर का उपयोग करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT