advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. देशभर में फैले कोरोनावायरस के मद्देनजर बोर्ड ने छात्रों को एग्जाम हॉल में मास्क और सैनेटाइजर ले जाने की अनुमति दी है. बोर्ड ने संबंध में एक आधिकारिक सूचना जारी की है. बोर्ड के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर बढ़ते खौफ के कारण अभिभावक परेशान हैं. वह लगातार सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा में केयर बरतने की छूट मांग रहे थे.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इस संबंध में सूचना जारी की है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'परीक्षा केंद्र में छात्र फेस मास्क और सैनिटाइजर ले जा सकते हैं.' सीबीएसई ने इसके साथ सभी परीक्षा केंद्रों व मान्यता प्राप्त स्कूलों को कोरोनावायरस के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अभिभावकों को भी सर्तक रहने की सलाह दी है. आपको बता दें कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई हैं जो अभी चल रही हैं.
इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 30 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 20 मार्च 2020 तक चलेंगे. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च 2020 को खत्म होंगी. कोरोनावायरस से पहले दिल्ली हिंसा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 7 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. इसी बीच कोरोनावायरस की खबर आ गई, जिसके स्कूलों को सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)