Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ: राज्य दोबारा स्कूल कब खोलेंगे? क्या नया होगा? सबकुछ जानिए

FAQ: राज्य दोबारा स्कूल कब खोलेंगे? क्या नया होगा? सबकुछ जानिए

15 अक्टूबर से किन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं?

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
(फोटो: the news minute)
i
null
(फोटो: the news minute)

advertisement

अनलॉक 5 की गाइडलाइन में केंद्र ने 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल और शिक्षण संस्थान खोलने की इजाजत दी. मार्च में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से ही शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे.

15 अक्टूबर से कई राज्य स्कूल खोलने की तैयारी में हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

नए नियम क्या हैं और छात्रों के लिए क्या बदल जाएगा? जानिए

क्या केंद्र ने 21 सितंबर से स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी थी? इसमें नया क्या है?

अनलॉक 4 की गाइडलाइन में केंद्र ने क्लास 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी थी. हालांकि, सरकार ने कहा था कि रेगुलर क्लासेज नहीं होंगी और छात्र सिर्फ शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल जा सकेंगे और वो भी पेरेंट्स की लिखित इजाजत के बाद.

लेकिन अब नई गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल सभी क्लासेज के छात्रों के लिए खोले जा सकेंगे.

क्या अलग-अलग राज्यों के छात्र अलग समय पर स्कूल जाएंगे?

हां, ऐसा हो सकता है. क्योंकि राज्य सरकार पर ही निर्भर करता है कि वो स्कूल दोबारा कब और कैसे खोलते हैं.

15 अक्टूबर से किन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं?

इस संबंध में अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ राज्य जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने ऐलान किया है कि वो कम से कम 31 अक्टूबर तक स्कूल नहीं खोलेंगे.

उत्तर प्रदेश में ये फैसला कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को लेना है.

आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक जैसे राज्यों में स्कूल 15 अक्टूबर से खुल सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर मेरे राज्य में स्कूल खुलते हैं, लेकिन मैं अपने बच्चे को नहीं भेजना चाहता तो क्या?

केंद्र ने कहा है कि छात्रों को क्लास में आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा और जो ऑनलाइन क्लास करना चाहे, कर सकता है.

टेस्ट और अस्सेस्मेंट का क्या होगा?

स्कूल खुलने के कम से कम 2-3 हफ्तों तक कोई अस्सेस्मेंट नहीं कराया जाएगा. गाइडलाइन में कहा गया कि पेन और पेपर टेस्ट नहीं कराए जाएंगे.

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, "पेन और पेपर टेस्ट की बजाय रोल प्ले, कोरियोग्राफी, क्लास क्विज, पजल और गेम, ब्रोशर डिजाइनिंग, प्रेजेंटेशन, जर्नल, पोर्टफोलियो के तौर पर अस्सेस्मेंट कराया जा सकता है."

कंटेनमेंट जोन और क्वॉरंटीन सेंटरों में स्थित स्कूलों का क्या होगा?

  • कंटेनमेंट जोन में स्थित स्कूल नहीं खुलेंगे.
  • जो स्कूल क्वॉरंटीन सेंटर की तरह इस्तेमाल हुए हैं, उनकी अच्छे से सफाई और सैनिटाइजेशन होगा.

स्कूल परिसर में किन गतिविधियों की इजाजत होगी?

  • अगर मौसम ठीक हो तो बाहर क्लासेज लगाई जा सकती हैं.
  • एयर कंडीशनिंग 24-30 डिग्री सेल्सियस की रेंज में रखे जाएं.
  • असेंबली, स्पोर्ट्स जैसे इवेंट प्रतिबंधित हैं.
  • जिम स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करेंगे.
  • स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.
  • कैफेटेरिया/मेस बंद रहेंगी.
  • लैब में प्रैक्टिकल्स के लिए एक सेशन में कितने बच्चे रहेंगे, इसका प्लान पहले से बनाया जाए.

क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे सुनिश्चित होगी?

  • सीटिंग अरेंजमेंट ऐसे किया जाएगा कि चेयर और डेस्क के बीच 6 फीट की दूरी रहे.
  • फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बच्चों को अलग-अलग टाइम स्लॉट में बुलाया जाएगा.
  • टीचर और बच्चे दोनों ही स्कूलों में मास्क लगाए रहेंगे.
  • बच्चों के बीच नोटबुक, पेन/पेंसिल, इरेजर, पानी की बोतल जैसी चीजें शेयर न की जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT