advertisement
देश में लॉकडाउन आगे बढ़ने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी नीट (यूजी) और जेईई मेन एग्जाम 2020 के उम्मीदवारों को राहत दी है. इन दोनों एग्जाम के लिए फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है.
उम्मीदवार अब 3 मई तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. एनटीए से पैरेंट्स और कैंडिडेट्स डेट बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे, जिसके बाद एनटीए ने यह छूट दी है. अब छात्र अपने फॉर्म में 3 मई, 2020 को शाम 5 बजे तक करेक्शन कर सकेंगे. फीस को रात के 11.30 बजे तक जमा कर सकेंगे.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी नई तारीखों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वी में लिखा, "नीट (यूजी)- 2020 और जेईई (मेन) 2020 को लेकर उम्मीदवारों और अभिभावकों के निवेदन को देखते हुए मैंने एनटीए के डीजी को परीक्षा केंद्र बदलने समेत एप्लीकेशन फॉर्म में अन्य सुधारों के लिए तिथि को 3 मई 2020 तक आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है."
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी कर लोगों को सूचित किया है. कि एनटीए की ओर से छात्र ऐप्लिकेशन फॉर्म में शहर की जो पसंद भरेंगे, उसी के मुताबिक परीक्षा का शहर अलॉट किया जाएगा. वहीं प्रशासकीय कारणों से कोई दूसरा शहर भी दिया जा सकता है. परीक्षा केंद्र आवंटित करने के मामले में एनटीए का फैसला अंतिम होगा.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले चरण में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. अब इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं. स्कूली और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)