advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलीटी टेस्ट (CTET) 8 दिसंबर को आयोजित करेगा. ये परीक्षा देश के 97 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 20 अलग-अलग भाषाओं में दी जा सकती है.
CTET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 अगस्त से शुरू हो रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2019 है. वहीं फीस 23 सितंबर 2019 की दोपहर 3:30 बजे तक जमा कर सकते हैं.
जुलाई में हुए CTET Exam में करीब 29.22 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23.77 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए थे और सिर्फ 3.52 लाख लोग पास हुए थे.
CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा करवाता है. इसकी पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है.
CTET में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए होता है. CTET पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्र सरकार की शिक्षक की नौकरी जैसे KVS, NVS आर्मी शिक्षक, ERDO के लिए आवेदन कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)