advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पहली कटऑफ की तुलना में थोड़ी गिरावट आई है. दूसरी कटऑफ लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के संबंधित कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.
एडमिशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच, फीस के भुगतान की प्रक्रिया 4 से 6 जुलाई तक
पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर करीब 23,700 स्टूडेंट ने लिया दाखिला
तीसरी, चौथी, पांचवीं लिस्ट क्रमश: 9 जुलाई, 15 जुलाई, 20 जुलाई को आएगी
एडमिशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच और फीस के भुगतान की प्रक्रिया 4 से 6 जुलाई तक चलेगी. बता दें कि पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर करीब 23,700 स्टूडेंट ने दाखिला लिया है. डीयू की तीसरी, चौथी, पांचवीं लिस्ट क्रमश: 9 जुलाई, 15 जुलाई, 20 जुलाई को आएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए कॉलेज के अनुसार अलग-अलग तीन लिस्ट जारी की हैं. गुरुवार को कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर दूसरी कट ऑफ लिस्ट लगा दी जाएगी.
मिरांडा हाउस में एडमिशन के लिए आई एक छात्रा ने क्विंट को बताया कि उन्हें फॉर्म भरने में क्या परेशानी हुई.
सताक्षी कौशिक ने कहा, 'मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, हालांकि फॉर्म एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था, जिसके कारण एडमिशन कैंसिल भी हो सकता था.'
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ जारी होने में देरी से दूर से आने वाले छात्रों को मुश्किल झेलनी पड़ी. एक छात्र ने बताया कि उन्हें एक बार अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा.
रामजस कॉलेज में एडमिशन के लिए कट-ऑफ मार्क्स हैं- बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री के लिए 97.25% ,बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए 98%, बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए 98%. इसके अलावा बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री के लिए 96,बीएससी (ऑनर्स)फिजिक्स के लिए 97 और बीएससी (ऑनर्स) मैथेमेटिक्स-97 फीसदी मार्क्स का कट-ऑफ रखा गया है.
डीयू के हिंदू कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. बी. कॉम ऑनर्स की कट ऑफ 98.25 और बीए ऑनर्स हिस्ट्री की 98 फीसदी है. वहीं 99 फीसदी कट ऑफ बीए पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स)की है. वहीं बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री की कट-ऑफ मार्क्स 97.33 फीसदी है. बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स की कट-ऑफ मार्क्स 98.33 और बीएससी (ऑनर्स ) मैथेमेटिक्स के लिए कट ऑफ 97.75 फीसदी है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. यहां के अलग-अलग कोर्सेज का कट ऑफ है-
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की भी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है.
किरोड़ी मल कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. अलग-अलग कोर्सेज के लिए जनरल कैटेगरी के कट ऑफ
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है. जनरल कैटेगरी के लिए BA (Hons) Economics की कट ऑफ 95 फीसदी तय की गई है. BA (Hons) English के लिए 94.5% और BA Progamme के लिए 90% कट ऑफ है.
शहीद भगत सिंह कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट भी जारी हो चुकी है. जनरल कैटेगरी में BA (Hons) इकनॉमिक्स के लिए कट ऑफ 97.5% और BA (Hons) इंग्लिश के लिए 95 % कट ऑफ है.
रामलाल आनंद कॉलेज की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. जनरल कैटेगरी में BCom (Hons) कोर्स के लिए कटऑफ 96 फीसदी गया है, वहीं BA (Hons) कोर्स के लिए 95 फीसदी कट ऑफ है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज और कोर्सेज के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी किए जा रहे हैं. 19 जून को यूनिवर्सिटी ने नए टाइम टेबल का ऐलान किया था. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाकर 22 जून कर दिया था क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे दाखिले में पिछले साल के योग्यता पैमाने को मानने का आदेश दिया था.
इस साल डीयू कॉलेज में करीब 2,58,388 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. सबसे ज्यादा बीए (ऑनर्स) इंग्लिश के लिए 1,42,970 आवेदन, इसके बाद बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के लिए 1,30,240 और बीए के लिए 1,25,519 आवेदन प्राप्त हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)