DU Cut-Off: सेंट स्टीफेंस कॉलेज की कटऑफ लिस्‍ट जारी

11 विषयों की जारी हुई लिस्ट में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 98.75 प्रतिशत है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
St Stephen’s College Cut Off: 11 विषयों की जारी हुई लिस्ट में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ 
i
St Stephen’s College Cut Off: 11 विषयों की जारी हुई लिस्ट में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ 
(फोटो: Twitter)

advertisement

दिल्‍ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने एडमिशन की कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. 11 विषयों की जारी हुई लिस्ट में अर्थशास्त्र और अंग्रेजी के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 98.75 प्रतिशत रखा गया है.

इसके अलावा, कई सब्‍जेक्ट के कटऑफ में मामूली बढ़ोतरी हुई है और कुछ पिछले साल की तरह ही है. पिछले साल फिजिक्स का कटऑफ 97.33 प्रतिशत था. इस बार ये 96.66 प्रतिशत है.

St Stephen’s Cut-Off: जानिए बाकी विषयों का कट-ऑफ

वहीं बीएससी प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस के साथ) का कटऑफ 96.66 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 95.66 प्रतिशत था. इतिहास विषय के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ है. बीए प्रोग्राम का कटऑफ पिछले साल की तरह ही रहा, जो 98 फीसदी है. मैथ्स का कटऑफ 97.5 प्रतिशत रहा.

केमिस्ट्री का कटऑफ 96.33 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल 96 प्रतिशत था. बीएससी प्रोग्राम (केमिस्ट्री के साथ) का कटऑफ पिछले साल के मुकाबले 1 प्रतिशत बढ़कर 96.66 प्रतिशत हो गया है. संस्कृत के कटऑफ में कोई बदलाव नहीं देखा गया. इस साल भी संस्कृत का कटऑफ 65 प्रतिशत ही गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DU से अलग St Stephen’s College की एडमिशन प्रक्रिया

चूंकि सेंट स्टीफेंस एक धार्मिक अल्पसंख्यक कॉलेज है, इसलिए ये ईसाइयों के लिए 50 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखता है. इसी वजह से सेंट स्टीफेंस के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से एक अलग प्रवेश प्रक्रिया है.

अन्य दिल्ली यूनिवर्सिटी के (डीयू) कॉलेजों के विपरीत, जो केवल अपने कक्षा 12 वीं के प्रतिशत के आधार पर छात्रों को स्वीकार करते हैं, स्टीफेंस स्टूडेंट का एडमिशन लेने से पहले एक लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू लेता है.

बारहवीं कक्षा के अंकों के तीनों श्रेणियों के लिए वेटेज 85 प्रतिशत, साक्षात्कार के लिए 10 प्रतिशत और लिखित परीक्षा के लिए 5 प्रतिशत है. यह ह्यूमैनिटीज, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग कट-ऑफ भी जारी करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT