advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 अक्टूबर से एडमिशन शुरू होने वाले हैं. आज DU पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है.
इस बारे में यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर छात्रों को याद दिलाया है कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी पहुंचने की कोई जरूरत नहीं है.
शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन डे यानी वेबिनार का आयोजन हुआ. जिसमें एडमिशन से संबंधित अभ्यर्थियों की कन्फ्यूजन दूर की गई. स्टूडेंट वेलफेयर के डीन (DSW) राजीव गुप्ता ने वेबिनर में बताया.
उन्होंने आगे बताया कि भारत के किसी भी कोने से अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी आने की कोई जरूरत नहीं है और न ही उन्हें प्रवेश करने को मिलेगा. सभी कन्फ्यूजन का आंसर उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट, कॉल या मेल पर दी जाएगी.
कोरोना महामारी के कारण एडमिशन में पहले से ही काफी देरी हो गई है. ऐसे में देश भर के छात्र-छात्राएं, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की राह देख रहे हैं, उनके लिए बड़ी खबर है. डीयू 10 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है. आज डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर कटऑफ लिस्ट अपलोड किया जाना है. अभ्यर्थियों को हिदायद है कि वह ऑनलाइन पोर्टल पर चेक करते रहें.
2019 में कटऑफ लिस्ट की बात करें तो उस साल डीयू ने कट ऑफ सूची को आठ राउंड में जारी किया था, जबकि 2018 में, विश्वविद्यालय ने डीयू प्रवेश के लिए 11 डीयू कटऑफ सूची जारी की थी। इस साल बताया जा रहा है कि पांच राउंड में यूनिवर्सिटी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)