Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DU आज जारी कर सकता है कटऑफ लिस्ट, हर प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

DU आज जारी कर सकता है कटऑफ लिस्ट, हर प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

डीयू में इस बार कटऑफ का ऊपर जाना तय माना जा रहा है, 12 अक्टूबर से एडमिशन

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
i
null
null

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 अक्टूबर से एडमिशन शुरू होने वाले हैं. आज DU पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है.

इस बारे में यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर छात्रों को याद दिलाया है कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी पहुंचने की कोई जरूरत नहीं है.

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की ओर से ओपन डे यानी वेबिनार का आयोजन हुआ. जिसमें एडमिशन से संबंधित अभ्यर्थियों की कन्फ्यूजन दूर की गई. स्टूडेंट वेलफेयर के डीन (DSW) राजीव गुप्ता ने वेबिनर में बताया.

डीयू कई सालों से ऑनलाइन एडमिशन कराने की कोशिश कर रहा था. पिछले साल हमने ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट भी कराई थी, ताकि यह जान सकें कि हम लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए तैयार है या नहीं. इस साल हमें विश्वास है कि हम ऑनलाइन एडमिशन करा सकते है. कोरोना महामारी में तो यह और भी आवश्यक है.
राजीव गुप्ता

उन्होंने आगे बताया कि भारत के किसी भी कोने से अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी आने की कोई जरूरत नहीं है और न ही उन्हें प्रवेश करने को मिलेगा. सभी कन्फ्यूजन का आंसर उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट, कॉल या मेल पर दी जाएगी.

शुक्रवार को हुए वेबिनार में एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया, जिसमें, कैसे फीस जमा करें, डाउट कैसे क्लियर करें, ऑनलाइन एडमिशन की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया और डीयू वेब पोर्टल के फोर सबजेक्ट कैलकुलेटर के बारे में जानकारी दी गई.

आज जारी होगी पहली कटऑफ लिस्ट

कोरोना महामारी के कारण एडमिशन में पहले से ही काफी देरी हो गई है. ऐसे में देश भर के  छात्र-छात्राएं, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की राह देख रहे हैं, उनके लिए बड़ी खबर है. डीयू 10 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है. आज डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर कटऑफ लिस्ट अपलोड किया जाना है. अभ्यर्थियों को हिदायद है कि वह ऑनलाइन पोर्टल पर चेक करते रहें.

इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट में उछाल दिखना संभव है. वजह यह है कि इस बार सीबीएर्स बोर्ड 12वीं में 95 फीसदी से अधिक मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा है. जबकि 2019 में ऐसा नहीं था. इसलिए इस बार डीयू की कटऑफ और ऊपर रह सकती है. वहीं यूनिवर्सिटी को सीबीएसई बोर्ड के छात्रों से अधिकतम 2,85,128 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

2019 में कटऑफ लिस्ट की बात करें तो उस साल डीयू ने  कट ऑफ सूची को आठ राउंड में जारी किया था, जबकि 2018 में, विश्वविद्यालय ने डीयू प्रवेश के लिए 11 डीयू कटऑफ सूची जारी की थी। इस साल बताया जा रहा है कि पांच राउंड में यूनिवर्सिटी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2020,12:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT