DU Admissions 2021: UG रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक, जाने-हर डिटेल

DU Admissions 2021: दिल्ली युनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
Delhi University
i
Delhi University
Delhi University website

advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University Admissions 2021) पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी और एम फिल में एडमिशन रजिस्ट्रेशन के बाद, अब अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. क्या है पूरी प्रक्रिया यहां पढ़ें-

दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन फॉर्म कहां से भरना होगा?

12वीं क्लास में पास हुए छात्र आगे कि पढाई के लिए डीयू यूजी प्रोग्राम कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in. पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

डीयू यूजी प्रवेश 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: du.ac.in

  • 'एडमिशन 2021' पर क्लिक करें

  • 'अंडर ग्रेजुएट एडमिशन 2021' पर क्लिक करें

  • 'न्यू रजिस्ट्रेशन ' पर जाएं

  • अपना पर्सनल, लॉगिन डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें

  • अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें

  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • फॉर्म जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • अपना एप्लीकेशन नंबर सेव करें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एडमिशन फॉर्म की फीस कितनी है?

यूजी और पीजी (प्रवेश आधारित) एडमिशन फॉर्म के लिए:

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु. 750

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रु. 300

यूजी (मेरिट आधारित) एडमिशन फॉर्म के लिए:

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रु. 250

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रु. 100

एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट कब है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज एडमिशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे?

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

  • आवेदक के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर

  • सेल्फ अटेस्टेड क्लास 10 सर्टिफिकेट / मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि हो

  • सेल्फ अटेस्टेड कक्षा 12 की मार्कशीट

  • 12वीं कक्षा का अनंतिम प्रमाण पत्र / मूल प्रमाण पत्र

  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट के साथ-साथ स्कूल/कॉलेज से माइग्रेशन सर्टिफिकेट

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/सीडब्ल्यू/किमी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

कैसे बनेगी डीयू कट-ऑफ?

दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल जारी हुए बोर्ड के रिजल्ट्स के मार्क्स के साथ-साथ पिछले सालों के प्रवेश डेटा के आधार पर कट-ऑफ तैयार करेगा. कट-ऑफ तैयार करने के लिए अलग-अलग कोर्सेज के लिए पिछले कट-ऑफ के तहत एडमिशन और कैंसलेशन को भी आंका जाएगा.

कब जारी हो सकती है डीयू की पहली कट-ऑफ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. पहली कट-ऑफ जारी होने के तीन से चार दिन बाद दूसरी और इसी क्रम में अन्य कट-ऑफ जारी होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT