Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब

FAQ: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब

अगर आप DU में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो उससे जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
अगर आप DU में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो उससे जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी
i
अगर आप DU में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो उससे जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी
(फोटो: क्विंट) 

advertisement

देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2020 अकादमिक सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी की है. कुछ बोर्ड एग्जाम अभी बाकी हैं और रिजल्ट का इंतजार है. अगर आप डीयू में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो यहां उससे जुड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी.

मैं एडमिशन प्रक्रिया कैसे शुरू करूं?

इसके लिए पहले आपको यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक ईमेल-आईडी के जरिए एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान इस पोर्टल में आपको अपने पसंद के कोर्स और कॉलेज चुनने होंगे और अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे. इन सभी जानकारी को भरते हुए सावधान रहें क्योंकि एक बार ये भर दीं, तो ज्यादातर जानकारी बदली नहीं जा सकेंगी.

क्या मैं ऑफलाइन रजिस्टर कर सकता हूं?

नहीं, सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. ऑफलाइन का विकल्प नहीं है.

क्या मैं एक ही फॉर्म में कई कोर्स और कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकता हूं?

हां, आप कई कोर्स और कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आपको एडमिशन किसी एक कॉलेज में एक ही कोर्स में मिलेगा, जब आप उस कॉलेज में उस कोर्स की कट-ऑफ को पार कर लेंगे. कट-ऑफ बाद में जारी होती हैं.

क्या मेरे से पहले फॉर्म सबमिट करने वालों को एडमिशन में मुझसे पहले वरीयता मिलेगी? क्या एडमिशन पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर होता है?

नहीं, एडमिशन इस तरह नहीं होता है. जिन्होंने कुछ कॉलेज और कोर्स चुने होते हैं और फिर उनकी परसेंटेज कट-ऑफ से ज्यादा या उसी के बराबर होती है, उन्हीं लोगों को एडमिशन मिलता है.

क्या मैं एप्लीकेशन सबमिट कर दूं और रजिस्ट्रेशन फीस बाद में दे सकता हूं?

एप्लीकेशन फॉर्म तभी 'पूरा' माना जाता है जब आपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी होती है. ऑनलाइन के अलावा फीस जमा करने का कोई और तरीका नहीं है. फीस जमा करने का प्रूफ अपने पास रखें और डेडलाइन से पहले जमा करने की कोशिश करें.

क्या DU में सभी अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है?

नहीं, सिर्फ कुछ ही कोर्स के लिए एग्जाम होता है. ज्यादातर कोर्स में एडमिशन मेरिट और क्लास 12 बोर्ड एग्जाम के मार्क्स के आधार पर होता है. किन कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम से होता है, यहां देखिए.

ECA या स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा?

ECA या स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन लेना चाहते हैं तो एडमिशन पोर्टल पर रजिस्टर करते समय ये बताना होगा. छात्रों को वरीयता के हिसाब से अधिकतम पांच कॉलेज और कोर्स भी चुनने होंगे. ये वरीयता बाद में कॉलेज अलॉट करते समय देखी जाएगी. इन केटेगरी में रजिस्ट्रेशन करने वालों पर 100 रुपये सरचार्ज लगेगा. जिस भी कोटा में अप्लाई कर रहे हैं, उसमें योग्यता दिखाने के लिए खुद से अटेस्ट किए हुए डॉक्युमेंट की जरूरत भी होगी. जिन कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है, उनमें ECA या स्पोर्ट्स कोटा नहीं होता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DU कितनी कट-ऑफ लिस्ट निकालेगा?

DU कम से कम पांच कट-ऑफ लिस्ट निकालेगा. अगर सीट खाली रहती हैं, तो और लिस्ट जारी होंगी. पहली पांच लिस्ट के बाद एक 'स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट' भी आएगी. ये उन छात्रों के लिए होगी जो पहली पांच में एडमिशन नहीं ले पाए. लेकिन, इस स्पेशल लिस्ट के आधार पर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में नहीं जा सकते हैं.

जब कट-ऑफ लिस्ट जारी होगी तो क्या मेरा दिल्ली में मौजूद होना जरूरी है?

  • आपका दिल्ली में मौजूद होना सिर्फ एडमिशन प्रक्रिया के आखिरी में जरूरी है.
  • जब कट-ऑफ लिस्ट आएगी, तो आपको एडमिशन पोर्टल पर लॉगिन करके उस लिस्ट के आधार पर एक कॉलेज और कोर्स चुनना होगा.
  • इसके बाद आपका चुना हुआ कॉलेज डॉक्युमेंट्स की ये देखने के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेगा कि आप कट-ऑफ लिस्ट में आ रहे हैं या नहीं.
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको पोर्टल पर एक लिंक मिलेगा, जहां आप फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं.
  • जब ये हो जाएगा तब आपको एक तय समय सीमा में दिल्ली आना होगा और डॉक्युमेंट्स को कॉलेज में वेरीफाई कराना होगा.

जिन कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस से होता है, वहां प्रक्रिया किस तरह अलग है?

  • इन कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के नंबर और क्लास 12 बोर्ड एग्जाम के स्कोर के आधार पर होता है.
  • हर एंट्रेंस टेस्ट दो घंटे का होता है और 100 सवाल होते हैं.
  • हर सही जवाब के लिए 4 मार्क्स होते हैं, गलत जवाब के लिए 1 मार्क कटता है और जवाब नहीं देने पर जीरो मिलता है.
  • आप जितने चाहे एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, लेकिन सबका अलग चार्ज देना होगा.
  • अगर दो या उससे ज्यादा एंट्रेंस टेस्ट का समय और डेट एक ही होता है, तो यूनिवर्सिटी उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
  • आपको ये भी देखना होगा कि टेस्ट किस शहर/सेंटर में हो रहा है.

अगर मेरा बोर्ड रिजल्ट अभी नहीं आया है तो मैं क्या करूं?

परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप रजिस्टर करते समय पोर्टल में “result awaited” चुन सकते हैं और जब रिजल्ट आ जाए तो बाद में अपडेट कर सकते हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से तय समय सीमा में आपको दिखाना होगा कि आप कट-ऑफ में आते हैं.

क्या मैं फीस देने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी बदल या अपडेट कर सकता हूं?

हां, लेकिन इसके लिए 100 रुपये करेक्शन फीस देनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT