advertisement
Goa Board HSSC 12th Result 2022 Date: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट के रिजल्ट (HSSC) कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार गोवा HSSC परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना रिजल्ट www.gbshse.info पर चेक कर सकते है. इसके अलावा गोवा बोर्ड का रिजल्ट छात्र एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते है.
एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एमएमएस खोलें और उसके बाद GOA 12 Seat Number टाइप करें. उसके बाद इस एसएमएस को 5626 या 58888 पर भेज दें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा HSSC परीक्षा 5 अप्रैल, 2022 से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. गोवा एचएसएससी की परीक्षा राज्य भर के 18 केंद्रों और 72 उप-केंद्रों में आयोजित की गई थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से 25 मार्च 2022 तक सभी स्ट्रीम के लिए आयोजित की गई थी.
सबसे पहले जीबीएसएचएसई की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.info पर जाएं.
गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
इस साल, कुल 18,201 छात्रों ने गोवा एचएसएससी परीक्षा दी थी. जिसमें 8,925 लड़के और 9,276 लड़कियां थी. गोवा बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)