advertisement
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपना परिणाम देखने के लिए पहले से रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी तैयार रखें. बिना रोल नंबर के छात्र अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे.
बीते साल गोवा बोर्ड ने कक्षा 10 (SSC) की बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल 2019 से 21 अप्रैल 2019 तक आयोजित की थीं. बीते साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 18,684 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें 17,278 स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी. साल 2019 में गोवा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)