Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘Google Bolo’से यूपी के बच्चे सीखेंगे अंग्रेजी और हिंदी का उच्चारण

‘Google Bolo’से यूपी के बच्चे सीखेंगे अंग्रेजी और हिंदी का उच्चारण

इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने गूगल के साथ एग्रीमेंट किया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
‘Google Bolo’से यूपी के बच्चे सीखेंगे अंग्रेजी और हिंदी का उच्चारण
i
‘Google Bolo’से यूपी के बच्चे सीखेंगे अंग्रेजी और हिंदी का उच्चारण
(फोटो: iStcok)

advertisement

उत्तर प्रदेश के एक लाख तेरह हजार प्राइमरी स्कूलों में एनरोल्ड करीब एक करोड़ बच्चे अपने भाषायी ज्ञान व हिंदी, इंग्लिश के सही उच्चारण के लिए गूगल बोलो (Google Bolo) का सहारा लेंगे.

इस फ्री ऐप को भारत में मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था. यह गूगल की स्पीच रिकग्निशन और टेक्स्ट-टू-स्पीच टेक्नॉलजी को यूज करता है. इस ऐप में एक फीचर है दिया, जो कि एक एनिमेटेड कैरेक्टर है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है. यह पूरी रीडिंग खत्म करने के बाद बच्चों की तारीफ भी करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसे प्राइमरी ग्रेड के या 6 से 11 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है. यह बच्चों को बोल बोलकर स्टोरीज पढ़ने के लिए प्रेरित करता है जिससे हिंदी और इंग्लिश दोनों की रीडिंग स्किल्स को बढ़ाता है. यह उच्चारण को लेकर टीचर्स की भी सहायता करेगा.

इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने गूगल के साथ एग्रीमेंट किया है. इन बच्चों के पैरेंट्स को भी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बच्चों की घर पर सहायता कर सकें. यह एक स्पीच-बेस्ड ऐप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

बता दें कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करता है बस इसके लिए 50 एमबी का ऐप इन्स्टॉल करना होगा. इसमें हिंदी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां हैं. इस ऐप को रोज 10-15 मिनट इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है. यह एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और इसके बाद के संस्करण वाले सारे डिवाइस पर चल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Aug 2020,02:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT