Home News Education GSEB Result: गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 60.64% छात्र पास
GSEB Result: गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 60.64% छात्र पास
रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
i
GSEB Result: गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 60.64% छात्र पास
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
गुजरात बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. दसवीं के एग्जाम में कुल 60.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
परीक्षा में कुल 10.8 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे. इस बार का गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजों में सफल छात्रों की प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में 6.34 फीसदी कम है. साथ ही, 90 फीसदी से अधिक मार्क्स पाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी काफी घटी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
GSEB SSC रिजल्ट 2020 खास बतें
इंग्लिश मीडियम स्कूलों का पास प्रतिशत 86.75 फीसदी रहा.
हिंदी मीडियम स्कूलों ने 63.94 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया.
गुजराती मीडियम स्कूलों का प्रतिशत 57.54 फीसदी रहा.
राज्य में 1671 स्टूडेंट्स को ए ग्रेड मिला है.
94.66 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सूरत जिले ने टॉप किया.
66.02 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि 56.53 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए.
792942 स्टूडेंट्स में से 480845 स्टूडेंट्स मार्कशीट के योग्य
इस साल करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था.
दसवीं के नतीजों में कुल 291 स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.
वहीं 174 स्कूल ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट 0 प्रतिशत रहा.
ऐसे चेक करें GSEB SSC रिजल्ट 2020
सबसे पहले गुजरात बोर्ड की वेबसाइट- www.gseb.org पर जाएं
यहां SSC एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई रोल नंबर इत्यादि की जानकारी दें.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा
देखने के बाद रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी सेव कर लें.
चाहें तो भविष्य के लिए हार्ड कॉपी भी निकालकर रख लें.