GSEB Result 2020: जानिए कब आएगा 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट?

गुजरात बोर्ड 16 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर देगा.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
GSEB Result 2020: गुजरात बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जानिए कब आएंगे? 
i
GSEB Result 2020: गुजरात बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जानिए कब आएंगे? 
(फोटो- i stock)

advertisement

पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और उनके माता-पिता नतीजों को लेकर परेशान हैं. वहीं गुजरात बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर जरूरी जानकारी सामने आ रही है. गुजरात बोर्ड के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (GSEB SSC & HSC Result 2020) अगले महीने यानी मई में जारी हो सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा, ‘’गुजरात बोर्ड 16 अप्रैल से 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर देगा और शिक्षा बोर्ड इसके लिए व्यवस्था करेगा. कॉपी जांचने वाले शिक्षकों की जिम्मेदारी विभाग लेगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’गुजरात में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई के बीच छुट्टी रहेगी और उनकी वार्षिक परीक्षाएं यूजीसी और एआईसीटीई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक होंगी.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का नतीजा मई के आखिरी में जारी किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभिभावकों को मिली ये राहत

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते गुजरात में निजी स्कूल आगामी सेशन के लिए फीस में कोई बदलाव नहीं करेंगे. इसके अलावा अभिभावकों को छूट देंगे कि वे मार्च-मई की फीस अपनी सुविधानुसार अगले छह महीने में जमा कर सकें.

गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट

गुजरात बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी करेगा. ऐसे में छात्रों और उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2020,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT