advertisement
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board, GSHSEB) 15 जून तक गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजों (Gujarat Board 10th, 12th Result) का ऐलान कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल तारीख नहीं बताई है. गुजरात बोर्ड एसएससी और एचएससी का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org और gsebeservice.com पर जारी किया जाएगा.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर चेक कर पाएंगे. गुजरात बोर्ड ने एसएससी (SSC) यानी 10वीं और एचएससी (HSC) यानी 12वीं की परीक्षा 28 मार्च 2022 से आयोजित की थी. गुजरात बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट रहले ही जारी कर चुका है जिसका पास प्रतिशत इस साल 72.02 रहा. इस साल गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 5 लाख छात्रों ने भाग लिया था.
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org 2022 पर जाएं.
वेबसाइट पर 'जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2022 या जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल दर्ज करें, और सब्मिट पर क्लिक करें.
जीएसईबी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट को डाउनलोड़ कर लें और भविष्य के लिए सेव करके रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)