advertisement
गुजरात एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को रद्द करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. CBSE के परीक्षाओं को रद्द करने के बाद, CISCE ने भी बोर्ड एग्जाम्स कैंसल कर दिए हैं.
CBSE के ऐलान के बाद, हरियाणा में भी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. मार्किंग स्कीम को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)