Home News Education JEE Advanced 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, IIT के लिए यूं करें तैयारी
JEE Advanced 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, IIT के लिए यूं करें तैयारी
JEE Advanced 2019: IIT में ए़डमिशन के लिए यूं करें तैयारी, 3 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू
क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
i
JEE Advanced 2019 की तैयारी के लिए टिप्स
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main Result 2019) आ चुका है. स्टूडेंट्स JEE Main का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में 24 स्टूडेंट्स ने पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं. इसी के साथ ही JEE Advanced 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन भी मई 3 से शुरू हो जाएंगे. ऐसे में आपको नए सिरे से परीक्षा की तैयारी होगी और स्कोर हासिल करने के लिए सटीक रणनीति पर काम करने की जरूरत होगी.
JEE Advanced के लिए इन 6 बातों पर करें गौर
जेईई एडवांस्ड में शामिल होने वाले दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से करीब 11 हजार का ही देश के 23 आईआईटी में एडमिशन हो पाता है. इनमें से भी टॉप आईआईटी की बात करें तो दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, खड़गपुर और मद्रास में एडिमिशन के लिए हाई स्कोर लाने की जरूरत होगी.
JEE Advanced के परीक्षा पैटर्न को लेकर जेईई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जाती है. अंतिम समय तक इस बात का खुलासा नहीं किया जाता है कि परीक्षा में किस तरह के और कितने अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.
IIT में सीट पक्की करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स इन तीनों विषयों में अलग-अलग स्कोर हासिल करना होगा. साथ ही इसे क्वालिफाई करने के लिए एक तय ओवरऑल स्कोर हासिल करना भी जरूरी है.
पिछले सालों के पैटर्न पर ध्यान दें, तो जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होते रहे हैं. दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप के होते रहे हैं और इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल पूछे जाते रहे हैं. ऐसे में बैक ईयर के क्वैश्चन पेपर को देखकर ही तैयारी को अंतिम रूप देना सही रहेगा.
जेईई एडवांस में बचे हुए गिनती के दिनों में क्विक रिवीजन करने और मॉक टेस्ट सॉल्व करने से काफी फायदा मिलेगा.
ट्रिक्स और टिप्स पर ध्यान देते हुए तैयारी करना बेहतर रिजल्ट देने का काम करेगा, बैक ईयर के क्वैश्चन पेपर को ध्यान से देखें और उसे समझकर अपनी स्ट्रैटजी तैयार करें. बगैर किसी तनाव के एग्जामिनेशन हॉल में पूरी स्ट्रैटजी के साथ स्पीड मेंटेन करते हुए पेपर दें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
JEE Advanced 2019 के लिए स्कोर रैंक
ऑफिशियल तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, JEE Main परीक्षा टॉप 2,45,000 में रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स JEE Advanced के लिए योग्य हैं. जेईई एडवांस में प्राप्त स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट्स को IIT में प्रवेश दिया जाता है. कोई भी उम्मीदवार लगातार दो से अधिक वर्षों तक परीक्षा नहीं दे सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)