advertisement
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस पद के इच्छुक और योग्य हैं तो 30 सितंबर या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट उम्मीदवारों को citizenportal.hppolice.gov.in पर जाना होगा. कांस्टेबल पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी आपको नीचे दी गई है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 है.
कांस्टेबल के 92 पद भरे जाएंगे.
HP Police Constable भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10 पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यटूर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक/टेलीकम्यूनिकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की डिग्री होना भी जरूरी है.
उम्मीवारों की उम्र 20 से 25 साल तक होनी चाहिए.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)