advertisement
Himachal HPBOSE 10th Board Result 2024 Out: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज मंगलवार, 7 मई, 2024 को HP बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दियें हैं. इस साल का पास प्रतिशत 74 प्रतिशत रहा है. जो छात्र इस साल हिमाचल प्रदेश 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करना होगा.
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
होमपेजपर 'HPBOSE Matric 2024 Result' लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपनी जन्म तिथि, रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
आपका 10वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाएं या अपने फोन में ऐप डाउनलोड कर लें.
अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके अपने खाते में साइन इन करें.
"HPBOSE" टैब पर क्लिक करें.
ड्रॉप-डाउन मेनू से "कक्षा X" या चुनें.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
"दस्तावेज़ प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें.
आपका यूबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
HPBOSE 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो पास नहीं होंगे उन्हें HPBOSE कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. इसके लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट बाद में जारी करता है. छात्र निराश न हों, अगर एक या दो विषय में 33 से एक दो नंबर कम हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 से 21 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की थीं. इस दौरान प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यहां पर करीब 95 हजार अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक 2024 परीक्षा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)