advertisement
IBPS प्री एग्जाम के नतीजे शुक्रवार, 4 जनवरी को जारी हो गए हैं. IBPS की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
IBPS ने क्लर्क पोस्ट के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 8, 9 और 15 दिसंबर को आयोजित कराई थी. पिछले साल IBPS ने प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे 28 दिसंबर को जारी किए थे. इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि IBPS इस बार भी 28 दिसंबर को ही नतीजे जारी कर सकता है. लेकिन नतीजे जारी करने में इस बार थोड़ी देरी हो गई.
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम में बठने का मौका मिलेगा. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सन सेलेक्शन के क्लर्क पोस्ट का मेन एग्जाम 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को 4 या 5 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे
मेन इग्जाम में कैंडिडेट को 190 सवाल हल करने होंगे और इग्जाम के लिए 160 मिनट का समय तय किया गया है. इस परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर सभी परीक्षाएं दो भाषाओं( अंग्रेजी और हिंदी) में होंगी.
बता दें कि IBPS ने क्लर्क पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन सितंबर में जारी किया था. ये भर्ती परीक्षा 7275 क्लर्क के खाली पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)