advertisement
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. इसका लिंक 29 अगस्त से 30 सितंबर तक ही एक्टिव रहेगा.
प्री की परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. इसके बाद जो उम्मीदवार Office Assistant Main Exam पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ये कुल 100 अंकों का होगा. उम्मीदवारों का इंटरव्यू नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से नाबार्ड और आईबीपीएस के सहयोग से किया जाएगा.
प्रिलिम्स परीक्षा 3 और 4 अगस्त 2019 को देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी. आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्री परीक्षा में कुल 80 अंकों के 80 प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें 45 मिनट में हल करना था.
मुख्य एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा जिसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश और हिंदी भाषा के साथ जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे. हालांकि प्री एग्जाम के अंकों को मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़ा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)