advertisement
ICAI CA Exam Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आईसीएआई सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट कार्यक्रमों के ओल्ड और न्यू प्रोग्राम के लिए 5 जुलाई 2021 से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, चार्टर्ड एकाउंटेंट की इंटरमीडिएट (ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम) और फाइनल (ओल्ड और न्यू स्कीम) और इंश्योरेंस एण्ड रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम), टेक्निकल एग्जामिनेशन एण्ड इंटरनेशनल टैक्सेशन-एसेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी-एटी) की मई 2021 साइकल की परीक्षाओं का आयोजन अब सोमवार, 5 जुलाई 2021 को ग्लोबल लेवल पर किया जाएगा. इन परीक्षाओं का डिटेल जानकारी जल्द जारी की जाएगी.
बता दें 27 अप्रैल को ICAI ने CA की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. सीए की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 6 जून तक आयोजित की जानी थीं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा था कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम 25 दिन पहले नई परीक्षा तारीखों की घोषणा की जाएगी.
जिसके बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज सीए इंटर, फाइनल और पीक्यूसी कोर्सेस की परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथि से 40 दिन पहले सूचना जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया, वे भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की वेबसाइट icai.org पर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)