advertisement
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस साल कुल 99.97% स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है. ICSE कक्षा 10 परीक्षा 2022 में टॉपर्स हैं- हरगुन कौर मथारू, अनिका गुप्ता, पुष्कर त्रिपाठी और कनिष्क मित्तल- सभी ने ICSE परीक्षा में 499 अंकों के साथ 99.80% अंक प्राप्त कर टॉप किया है. दूसरे पोजीशन पर 32 बच्चे रहे हैं.
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 231,063 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 99.98% रहा है वहीं लड़कों में यह 99.97% रहा.
अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह CISCE द्वारा घोषित अंतिम रिजल्ट है जिसमें टर्म 1, टर्म 2 स्कोर के साथ-साथ इंटरनल अससेमेंट में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक दोनों शामिल हैं. दो-टर्म की परीक्षा में पास करने के लिए, छात्रों को दोनों टर्म में संयुक्त/कंबाइंड रूप से पास करना होगा. इसका मतलब है, पास या फेल की स्थिति अंतिम स्कोर के आधार पर घोषित की जाएगी, न कि टर्म-वाइज. पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए.
स्टूडेंट्स सबसे पहले ICSE बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर 'ICSE Result 2022' के दिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टूडेंट्स को इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपका 10th ICSE Result 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य की सहूलियत के लिए डाउनलोड करके रख लें.
इसके अलावा रिजल्ट CISCE के CAREERS पोर्टल की वेबसाइट पर और SMS के जरिए भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा. SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 10वीं के छात्रों को ICSE लिखकर अपना सात अंकों का यूनीक आईडी नंबर टाइप कर इस नंबर पर 09248082883 पर भेजना होगा.
ICSE ने कॉपी रीचेकिंग की डेट भी जारी कर दी है. इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई करना होगा. इसके लिए छात्रों को प्रति सब्जेक्ट 1 हजार रुपये पे करना होगा. स्टूडेंट इसके लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.
पहले पोजीशन पर रहे 4 स्टूडेंट्स में से 3 उत्तरप्रदेश के हैं.
हरगुन कौर मथारू- पुणे
अनिका गुप्ता- कानपुर
पुष्कर त्रिपाठी- बलरामपुर
कनिष्का मित्तल- लखनऊ
साथ ही लखनऊ की सरिया खान दूसरे नंबर पर रहीं. लखनऊ के राइना कौशल और किश्तीज नारायण को भी 99.60% अंक मिले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)