ICSI CS जून 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

ICSI Result 2021: सभी रिजल्ट आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी कियें जाऐंगे.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ICSI CS June Result 2021</p></div>
i

ICSI CS June Result 2021

(फोटो- i Stock)

advertisement

ICSI Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज 13 अक्टूबर को सीएस जून परीक्षा का रिजल्ट (ICSI CS June Result 2021) जारी कर दिया है. इंस्टीट्यूट प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव (पुराने व नए कोर्स) और फाउंडेशन प्रोग्राम का रिजल्ट जारी करेगा.

सभी रिजल्ट आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी कियें जाऐंगे. संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. वहीं, एग्जीक्यूटिव कोर्स का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा.

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. बता दें सीएस फाउंडेशन परीक्षा 13 और 14 अगस्त को आयोजित की गई थी. जबकि एग्जीक्यूटिव परीक्षा और प्रोफेशनल परीक्षा 10 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ICSI CS June Result 2021: रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर आईसीएसआई सीएस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर अपना नाम दर्ज करें.

  • 'लॉगिन' पर क्लिक करें.

  • ICSI CS रिजल्ट आपकों स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ICSI CA के रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और अधिकारी परिणाम की कोई प्रति प्रदान नहीं की जाएगा. आईसीएसआई ने कहा एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन परीक्षाओं की औपचारिक ई-परिणाम-सह-अंक विवरण उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड कर दि जाऐगी.

दिसंबर सत्र के लिए आईसीएसआई सीएस परीक्षा 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2021,10:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT