advertisement
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनीवर्सिटी (IGNOU) ने जून में होने वाली परीक्षा को टाल दिया है. इग्नू की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाद में स्थिति की समीक्षा करने के बाद एग्जाम की नई डेटों की घोषणा की जाएगी. छात्रों को कम से कम 15 दिनों पहले सूचित किया जाएगा.
IGNOU June TEE परिक्षा 1 जून 2020 से शुरू होने वाली थी. इसका टाइम टेबल इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट - ignou.ac.in - पर मौजूद है. हालांकि अब परीक्षा टाल दिया गया है और नई तारीखों का एलान जल्द ही किया जाएगा.
इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कहा है कि छात्रों को असाइनमेंट जमा करने, परीक्षा फॉर्म व दूसरी चीज़ों के लिए पूरा समय दिया जाएगा. कोर्स के लिए रि-रजिस्टर करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.
प्रोफेसर राव ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट करने के लिए व्यवस्था कर दी गई है. यूनीवर्सिटी इसके लिए जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेगी. जिन छात्रों को रिसर्च वर्क के लिए प्राइमरी डेटा कलेक्ट करना है या फील्ड वर्क करना है उन्हें प्रोजेक्ट वर्क के लिए सेकेंडरी रिसर्च की अनुमति होगी.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कई एग्जाम को टालना पड़ा है. वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)