advertisement
IGNOU TEE June 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 की टर्म-एंड परीक्षाओं (June 2021 term-end exam) को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय ने जून 2021 टीईई को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित एक नोटिस जारी किया है.
इग्नू के नोटिस के अनुसार जून 2021 परीक्षाओं को कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों और इसे रोकने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में लगाये जा रहे लॉकडाउन को देखते हुए स्थगित गया है. इग्नू ने जून टीईई 2021 को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया है. जून टीईई परीक्षाएं 15 जून से शुरू होने वाली थी.
इग्नू ने विभिन्न यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके टर्म-ईंड-एग्जाम जून 2021 में होने थे, को आश्वस्त किया कि नई परीक्षा तारीखों से कम से कम 21 दिन पहले इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी.
इग्नू द्वारा नई परीक्षा की तारीख इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जारी की जाएगी. इग्नू ने सभी स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखने की सलाह दी है और कहा है कि स्टूडेंट्स ‘शार्ट नोटिस’ पर परीक्षाएं देने के लिए तैयार रहें.
इग्नू ने जून टईई 2021 को स्थगित करने के साथ ही साथ असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इंटर्नशिप रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, डिजर्टेशन, आदि जमा कराने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है. स्टूडेंट्स अब अपने असाइनमेंट और रिपोर्ट 31 मई तक जमा करा सकते हैं. साथ ही इग्नू ने असाइनमेंट और रिपोर्ट जमा कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)