advertisement
IISc Bangalore Release GATE 2024 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC,Bengaluru) बैंगलोर, कल 3 जनवरी 2024 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी (GATE 2024 Admit Card) एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. गेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर GATE 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां इसे चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
आईआईएससी बेंगलोर द्वारा गेट परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 12 फरवरी को होना हैं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
इस बार यह परीक्षा 30 पेपरों के लिए होगी जबकि पिछले साल 29 पेपरों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (DA) दो पेपर को गेट 2024 में शामिल किया गया है.
गेट परीक्षा तीन घंटे की होगी इसमें दो सेक्शन होंगे- जनरल एप्टीट्यूड और कैंडिडेट द्वारा सेलेक्ट किया गया सब्जेक्ट. इसमें तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन. परीक्षा में 100 नंबर के 65 प्रश्न पूछे जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)