Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JAM 2023 Scorecard: IIT JAM स्कोरकार्ड jam.iitg.ac.in से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

JAM 2023 Scorecard: IIT JAM स्कोरकार्ड jam.iitg.ac.in से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

JAM 2023: JAM स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार 11 से 25 अप्रैल के बीच एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>JAM 2023</p></div>
i

JAM 2023

(फोटो- i Stock)

advertisement

JAM 2023 Scorecard: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी आज, 3 अप्रैल को ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2023 का रिजल्ट जारी कर सकता है. आईआईटी गुवाहाटी ने पिछले महीने आईआईटी जैम एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था जिसमें संस्थान ने एग्जाम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए मार्क्स और उनकी योग्यता स्थिति दिखाई थी. अब, डिटेल्ड स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा जिसका इस्तेमाल एडमिशन के समय होगा.

JAM स्कोरकार्ड देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी ई-मेल आईडी, नामांकन आईडी या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. JAM स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार 11 से 25 अप्रैल के बीच एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस साल, कुल 68,274 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 54,714 परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

JAM 2023 Scorecard: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले IIT गुवाहाटी-JAM 2023 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.

  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि आईआईटी में कई पोस्टग्रेजुएशन प्रोग्राम में 07 विषयों के लिए JAM 2023 एग्जाम आयोजित किया जाता है, इनमें अर्थशास्त्र (EN), जैव प्रौद्योगिकी (BT), भूविज्ञान (GG), रसायन विज्ञान (CY), गणितीय सांख्यिकी (MS), भौतिकी (PH), और गणित (MA) शामिल हैं.

इन विषयों में 3,000 से अधिक सीटें हैं जबकि NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) में 2,300 से अधिक सीटें JAM 2023 के माध्यम से भरी जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT