advertisement
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT), मंडी ने पांच साल का इंटिग्रेटेड MBA कोर्स (बीबीए एनालिटिक्स ऑनर्स, MBA डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - AI) शुरू किया है. IIT मंडी के मुताबिक, यह देश का पहला आईआईटी होगा जो MBA कोर्स कराएगा. ये कोर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कराएगा. इंटिग्रेटेड MBA पांच साल का कोर्स होता है जिसमें BBA और MBA दोनों कराया जाता है.
कोर्स ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे छात्रों को मैनेजमेंट की व्यापक समझ हो सके, इसमें एनालिटिक्स, डेटा साइंस, गणित, स्टैटिस्टिक्स जैसी स्किल भी शामिल की गई हैं. यह कोर्स छात्रों को देश के शीर्ष संस्थान से 10+2 के तुरंत बाद मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री देने का एक अवसर देता है.
छात्रों को दो इंडस्ट्री में इंटर्नशिप भी करने का मौका मिलेगा, जिनमें से एक छह महीने की होगी.
अगर कोई छात्र तीन साल तक का कोर्स पूरा करने के बाद निकला चाहता है तो उसे बीबीए एनालिटिक्स की डिग्री मिलेगी
अगर कोई 4 साल का कोर्स करने के बाद निकलना चाहेगा तो उसे बीबीए एनालिटिक्स (ऑनर्स) की डिग्री मिलेगी.
और जो छात्र पूरे 5 साल का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करेगा उसे दो अलग-अलग डिग्री यानी बीबीए एनालिटिक्स (ऑनर्स) (आईएमबीए के तहत), और एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - एआई (आईएमबीए के तहत) मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)