Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डाक विभाग में नौकरी के लिए निकली है वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 

डाक विभाग में नौकरी के लिए निकली है वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 

उम्मीदवार डाक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
डाक विभाग में नौकरी
i
डाक विभाग में नौकरी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ग्रामीण डाक सेवक के 682 पदों के लिए वेकेंसी निकली है. इंडियन डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये वेकेंसी हरियाणा सर्किल के कई जिलों के लिए निकली है. उम्मीदवार डाक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ-साथ कंम्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.

ग्रामीण डाक सेवक की किन जिलों के लिए निकली है वेकेंसी?

भिवानी में 42 पद, फरीदाबाद में 27 गुरुग्राम में 153, अंबाला में 112, हिसार में 111, कर्नाक में 81, कुरुक्षेत्र में 53, रोहतक में 62 और सोनीपत में 32 पदों के लिए वेकेंसी है.

उम्मीदवारों की उम्र सीमा कितनी?

डाक विभाग के इन पदों पर आयोदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं एससी-एसटी उम्मीदवारों कमी 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी.

ग्रामीण डाक सेवक के लिए कैसे करें अप्लाई-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार indiapost.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार पहले से ही रिजस्टर्ड हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा. वो उम्मीदवार अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UPSSSC recruitment: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 22-23 दिसंबर को

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2018,03:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT